ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ब्लॉक स्तरीय वर्चुअल साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की प्रगति की समीक्षा की और इसके तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड के लिए ई -केवाईसी के कार्य की प्रगति की जांच करते हुए आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया इस दौरान जिला कलेक्टर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बुक किए जाने वाले पैकेज की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए तथा एमआरएस की बैठकों में इनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी सभी उपखंड अधिकारियों को दिए ।

बैठक में जिला कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा के आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने व आवेदनों की पेंडेंसी को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी विकास से जुड़ी इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा योजना के अंतर्गत अधिकतम लोगों लाभान्वित करने के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत किए गए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा सभी अधिकारियों को कार्यों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने 26 जनवरी से आयोजित होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा की एवं इसके लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन की प्रगति की जांच करते हुए खेलों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने स्कूली बच्चों के आधार वेरिफिकेशन तथा जन आधार प्रमाणीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस कार्य को समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही उन्होंने स्कूलों को जारी किए गए पट्टों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द सभी स्कूलों को पट्टे जारी करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने विद्यालय छात्र कोष का उपयोग विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, एसडीएम सुनील पवार, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, डीएसओ अंकित पचार, सीडीईओ सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।