अल्पसंख्यक समुदाय के प्रबुद्धजनों ने राजस्थान विजन दस्तावेज पर किया मंथन

– राजस्थान मिशन-2030 के तहत परामर्श कार्यशाला का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर द्वारा शुक्रवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर के सभागार में राजस्थान मिशन-2030 के तहत परामर्श बैठक का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि बैठक में विभाग के लिए मानकों के निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने हेतु समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन किया गया। बैठक में अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं, समाजसेवी, शिक्षाविदों ने विकसित राजस्थान में अल्पसंख्यकों की भागीदारी एवं बेहतरी के लिए अपने सुझाव दिये।

बैठक में विभाग के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. गफ्फार अली के द्वारा अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक में अनवर अली शाह, अब्दुल अजीज मंसूरी, अब्दुल सलाम जौहर, अब्दुल लतीफ आरको, विमल राका, पदम जैन, सरदार गुरविन्दर सिंह, अरुणा कर्णावट आदि उपस्थित रहे।