30776 मतदाताओं के नाम विलोपित : फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन
राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन गुरुवार को हुआ। इसी के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रभानसिंह भाटी ने राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।
श्री भाटी ने बताया कि अर्हता तिथि दिनांक 01.01.2023 के सन्दर्भ में दिनांक 09.11.2022 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया था जिसमें कुल 16,89,094 मतदाता थे।
09 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2022 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दौरान कुल 63,927 नए नाम जोड़े गए एवं 30776 नाम विलोपित किए गए।
गुरुवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। इसमें 8,96,407 पुरूष एवं 8.25,838 महिला मतदाताओं सहित अब कुल मतदाता 17,22,245 है।
अभियान अवधि में 18-19 आयुवर्ग के 24524 नए मतदाताओं को जोड़ा गया। अब 18-19 आयुवर्ग के जिले में कुल 41188 मतदाता हो गए हैं।
श्री भाटी ने बताया कि अभियान अवधि में 1 अप्रैल 2023, 1 जुलाई 2023 एवं 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के होने वाले 12318 नवयुवाओं से अग्रिम आवेदन भी प्राप्त किए गए, जिन्हें आगामी अर्हता तिथियों के अनुरूप निस्तारित किया जाएगा।
प्रारूप प्रकाशन के समय मतदाता जनसंख्या अनुपात (म्च्-त्ंजपव) 696 था जो अब बढ़कर 710 हो गया है, इसी प्रकार लिंगानुपात 920 से बढ़कर 921 हुआ है। ऐसे मतदाता जिन्होंने आवेदन-पत्र में यूनिक मोबाईल नम्बर अंकित किया है. एनवीएसपी वेबपोर्टल के द्वारा स्वयं का -म्चपब डाउनलोड कर सकते हैं। भविष्य में भी आयोग द्वारा ऐसे मतदाताओं को म-सेवाओं यथा ब.टवजमत ैसपच आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी।
आधार संग्रहण जारी
श्री भाटी ने बताया कि मतदाता सूची में प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों – में एक ही व्यक्ति के नाम की दोहरी प्रविष्टि की पहचान हेतु दिनांक 01 अगस्त, 2022 से आधार संग्रहण कार्य बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। मतदाता सूची में किसी भी प्रविष्टि को मतदाता द्वारा आधार संख्या उपलब्ध नहीं कराने के आधार पर हटाया नहीं जा सकता है। आधार नम्बर देना पूरी तरह स्वैच्छिक है। मतदाता स्वयं इस हेतु ऑनलाईन फार्म 6बी छटैच् पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन एप आदि के द्वारा न्प्क्।प् के साथ पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को प्रमाणित कर सकता है। बीएलओ गरूडा एप के माध्यम से फॉर्म 6बी को ऑनलाईन डिजिटाईज करेंगे।
नवीन आवेदन प्रपत्र की दी जानकारी
बैठक में श्री भाटी ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 01 अगस्त 2022 से लागू नवीन प्रपत्रों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फार्म 6 मतदाता सूची में नया नाम जुडवाने के लिए है। इपिक से आधार लिंक करने के लिए फार्म 6बी, सूची में नाम विलोपित करने के लिए फार्म 7 निर्धारित है। स्थानांतरण, सुधार, पुराने इपिक के स्थान पर नया प्राप्त करने तथा विशेष योग्यजन को चिन्हित करने के लिए फॉर्म 8 भरा जाता है।
अब वर्ष में 4 बार जुड़वाए जा सकते हैं नए नाम
एडीएम श्री भाटी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने – हेतु अर्हता दिनांक 01 जनवरी के स्थान पर वर्ष में 04 बार (01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर) निर्धारित की गई है। एकीकृत मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी के पश्चात भी 17-18 आयुवर्ग के ऐसे मतदाता जो अर्हता दिनांक 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, उन सभी पात्र मतदाताओं द्वारा प्रारूप-6 में अग्रिम आवेदन भरे जा सकते है।
डाक से घर आएगा पीवीसी ईपिक
अब ईपिक कार्ड बीएलओ के माध्यम से वितरित नही किये जाकर सीधे पोस्टल विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा मतदाता द्वारा भरे गये एड्रेस पर वोटर किट के साथ भिजवाए जाएंगे।
मताधिकार के प्रति करें जागरूक
एडीएम श्री भाटी ने बैठक में शामिल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ स्तर तक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने में सहभागिता की अपील की। साथ ही मीडियाकर्मियों से आमजन को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। बैठक में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभारी एवं पोलोटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता श्री सुरेंद्र जैन, राष्ट्रीय नेशनल कॉंग्रेस से रफीक चौहान, मांगूसिंह दुदावत, बीएसपी से अचलाराम, मंजीत कुमार, मीडियाकर्मी मनोज शर्मा, कृपाशंकर त्रिवेदी, अमृतलाल कुमावत, महेंद्र लखावत, कालूराम खनवनिया, जयनारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।