विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को सर्किट हाउस में आमजन के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। करीब दो घन्टे तक उन्होंने आमजन की समस्या को बड़े धैर्य के साथ सुना और आश्वस्त किया कि उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदनों पर सकारात्मक कार्यवाही करवाई जायेगी।
कोलायत सहित बीकानेर शहर से काफी लोग ऊर्जा मंत्री से मिले और समस्या समाधान करवाने के लिए ज्ञापन दिए। आमजन ने पानी-बिजली, रसद, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी समस्याएं रखी।
इस दौरान बज्जू सरपंच कप्तान मोहन लाल गोदारा, पूर्व प्रधान गणपत राम, पूर्व सरपंच गणपत राम सीगड, पचायत सदस्य भंवरलाल डारा, पूर्व उपमहापौर शकीला बानो, पूर्व सरपंच सहीराम, पूर्व सरपंच राम गोपाल, पूर्व सरपंच गोपीराम, गाढ़वाला सरपंच मोहन लाल, गड़ियाला के शिवलाल आदि ने ज्ञापन दिए।