विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पेट्रोलियम पदार्थों रसोई गैस में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन के तहत बज्जू रोड स्थित हमारा पेट्रोल पंप से बज्जू गांव तक उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी की अगुवाई में साईकल रैली निकाली गई और विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया।
मंत्री भाटी ने कहा कि प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को बज्जू में साईकिल रैली द्वारा सोई हुई केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पेट्रोल डीजल की लगातार कीमत वृद्धि का जमकर कांग्रेस जनों ने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मंत्री भाटी ने कहा आम जनता पेट्रोल- डीजल की मंहगाई से मार झेल रही है,आम आदमी के लिए पेट्रोल , डीजल मूल्य वृद्धि के कारण आवश्यक जरूरतों को पूरा करना भी दुश्वार हो गया है।
खाद्य तेलों की मूल्यवृद्धि घर का बजट गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अभी भी कुंभकरण की नींद में सोई हुई है।इसको जगाने के लिए राज्यभर में कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान मंत्री भाटी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल की नीतियों को अपनाने की भी अपील की। प्रदर्शन में सरपंच बज्जू कप्तान मोहनलाल गोदारा,पंचायत समिति सदस्य ओ पी खीचड, प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल पूनिया, डूंगरराम धतरवाल, बाबू लाल बेनीवाल,पूनमचंद खीचड,कोजराम कालीराणा, गणपत राण भाम्भू, भंवरलाल डारा, शक्ताराम पूनिया,मोहनदान चारण, संग्राम सिंह भाटी आदि साइकिल रैली में मौजूद रहे।