एक ही दिन में 20782 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी कर राज्य में आज सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी करने वाला ब्लॉक बना खींवसर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत द्वारा अंतिम पंक्ति में बैठे वंचित लोगों तक लाभ पहुचाने के उद्देश्य से आयोजना विभाग के निर्देशन में महंगाई राहत कैम्प का आयोजन पूरे राज्य में 24 अप्रेल 2023 से चल रहा है जिसमे खींवसर पंचायत समिति के नोडल अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह ( आई ए एस), सहायक नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार एवं जेठाराम गोदारा के निर्देशन में पूरी टीम को 5 व 6 मई को 20-20 हजार गारंटी कार्ड रजिस्ट्रेशन व वितरण का लक्ष्य दिया गया। जिसमें 5 मई को ग्रामीण क्षेत्र में खींवसर पूरे राज्य में सर्वाधिक 16238 गारंटी कार्ड जारी करने वाला पहला ब्लॉक बना जिसमें 1928 मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 2435 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा, 2435 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, 1738 व 382 मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू व कृषि, 1392 गैस सिलेंडर योजना, 2643 कामधेनु योजना, 1134 पेंशन योजना तथा 2151 रोजगार गारंटी योजना के गारंटी कार्ड जारी किये गए तथा 6 मई को भी पूरे राज्य में खींवसर ब्लॉक में कुल 20782 गारंटी कार्ड जारी किए गए। जिसमें 2446 मुख्यमंत्री निशुल्क अनपूर्णा फूड पैकेट, 3148 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा, 3148 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, 2147व 484 मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू व कृषि, 1829 गैस सिलेंडर योजना, 3370 कामधेनु योजना, 1452 पेंशन योजना तथा 2756 रोजगार गारंटी योजना के गारंटी कार्ड जारी कर लगातार दूसरे दिन भी पहले स्थान पर रहा।
इस प्रकार 24 अप्रैल से 6 मई तक ग्रामीण क्षेत्र में कुल 119551 गांरटी कार्ड जारी कर पूरे राज्य में गोविंदगढ़ ब्लॉक (121358) के बाद दूसरे स्थान पर रहा तथा पूरे नागौर जिले में 1 लाख का आंकड़ा पूरा करने वाला एक मात्र खींवसर ब्लॉक ही रहा है। जिसमें 14344 मुख्यमंत्री निशुल्क अनपूर्णा फूड पैकेट, 18352 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा, 18352 मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, 13172 व 2871 मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू व कृषि, 10572 गैस सिलेंडर योजना, 17701 कामधेनु योजना, 8812 पेंशन योजना तथा 15365 रोजगार गारंटी योजना के गारंटी कार्ड जारी किये गए। टीम में तहसीलदार अमर सिंह मांझू, नायब तहसीलदार पदमाराम भाकल व गंगाविशन गुजराती, सीबीईओ मालाराम हुड्डा, सीडीपीओ दुर्गा सिंह, प्रोग्रामर रवि गहलोत, एईएन भंवर चौधरी की टीम के विशेष सहयोग से खींवसर राज्य में पहले स्थान पर रहा।