विवाद रहित ग्रामों की सूची तैयार कर आगामी एक माह में मुरब्बाबन्दी/किलाबन्दी रिकार्ड अनुसार काश्तकारों को मौके पर ही कब्जा देना सुनिश्चित करें- जिला कलेक्टर 

सिद्धमुख नहर परियोजना में 118 गांवों में मुरब्बा बंदी/ किलाबंदी व जमाबंदी लेखन कार्य मामले को लेकर समीक्षा बैठक में बोले जिला कलेक्टर 

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। उपनिवेशन विभाग बीकानेर की टीम द्वारा वाप्कोस कंपनी के माध्यम से सिद्धमुख नहर परियोजना क्षेत्र में 118 गांवों में की जा रही मुरब्बा बन्दी/किलाबन्दी व जमाबंदी लेखन कार्य की बुधवार को जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। बैठक में जिला कलेक्टर ने वाप्कोस कम्पनी के माध्यम से सिद्धमुख नहर परियोजना क्षेत्र में किये गये कार्य को धरातल पर लागू करने हेतु प्रत्येक तहसील में विवाद रहित ग्रामों की सूची तैयार करते हुए उनमें मौके पर मुरब्बाबन्दी/किलाबन्दी रिकार्ड अनुसार काश्तकार को कब्जा दिलवाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में वाप्कोस कम्पनी प्रतिनिधि, तहसीलदार भादरा, तहसीलदार सिद्धमुख द्वारा कार्य में आ रही विभिन्न समस्याओं एवं उन्हे दूर करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने उपनिवेशन विभाग की टीम को किये जा रहे कार्य के सम्बन्ध में तथा धरातल पर लागू करने के सम्बन्ध में विस्तृत गाईडलाईन/नियमों की जानकारी संबंधित तहसीलदार व वाप्कोस कम्पनी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। वर्तमान जमाबन्दी अनुसार मुरब्बा बन्दी/किलाबन्दी की जमाबन्दी तैयार/अपडेट करने हेतु राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया गया।
जिन चको में विवाद है, उनमें उपनिवेशन विभाग की टीम की सहायता से प्रकारणों, आपत्तियों का निस्तारण करने का सुझाव उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त ने दिया। बैठक में जिला कलक्टर ने आगामी एक माह में मौके पर काश्तकारों को मुरब्बाबन्दी/किलाबन्दी अनुसार कब्जा देने का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। गौरतलब है कि उपनिवेशन विभाग बीकानेर की टीम द्वारा सिद्धमुख नहर परियोजना क्षेत्र में सिद्धमुख तहसील क्षेत्र में 17 और 18 अक्टूबर को किये गये कार्यो का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण एवं जमाबन्दी लेखन कार्यो की जांच उपरान्त यह बैठक रखी गई।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा उपनिवेशन विभाग बीकानेर के उपायुक्त श्री कन्हैयालाल सोनगरा एवं उनकी टीम, भादरा एसडीएम श्रीमती शकुन्तला, प्रभारी अधिकारी( भू.अ.) डाॅ. अवि गर्ग, तहसीलदार भादरा श्री जय कौशिक, सिद्धमुख तहसीलदार श्रीमती बबीता ढिल्लो, तहसीलदार नोहर श्री संजय कुमार, वाप्कोस कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधि श्री मालमसिंह व उनकी टीम ने हिस्सा लिया।