विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने गांव झालाटाला स्थित निवास पर जनता दरबार लगा कर क्षेत्र के लोगों की व्यक्तिगत एव सार्वजनिक समस्याए सुनी।
पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव ने सभी विभाग के आधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर के व्यक्ति की समस्याओं की सुनवाई कर उन्हें राहत पहुचाने का उद्देश्य है जिसके तहत मंत्री एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे आमजन को राहत मिल सके। इनके अलावा जनसुनवाई में ग्राम पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य, पेयजल, चिकित्सा, आयुर्वेद, कृषि, उच्चशिक्षा, सड़क, बिजली, महिला व बाल विकास विभाग, शिक्षा के मामले आए।
जनसुनवाई में तोताराम प्रधान, नगर पालिका भुसावर चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव, प्रतापसिंह गुर्जर, गांव भौसींगा के भगवानसिंह जाटव,चौटोली के पूर्व सरपंच हरभानसिंह,कपिल गुर्जर, जयपुर विद्युत वितरण निगम वैर – भुसावर के अधिशासी अभियंता मयूर मोरध्वज भारद्वाज, वैर के सीडीपीओ नागेश गुप्ता, हलैना थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह राजावत आदि मौजूद रहे।