विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पीडब्ल्युडी केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने विधानसभा वैर क्षेत्र को सौगात देकर पांच गांव के राजकीय बालिका प्राथमिक तथा बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं पंचायत समिति वैर के प्रधान साक्षी दीपक कुमार जाटव को दूरभाष पर बधाई देकर खुशियां प्रकट कर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण किए।
केबिनेट मन्त्री जाटव के मिडिया प्रभारी ऋषि वदनपुरा, पूर्व उप प्रधान महेश मीणा, अलीपुर के सरपंच रामवीर गुर्जर ने बताया कि केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के प्रयासों से राज्य सरकार ने विधानसभा वैर क्षेत्र के गांव ललिता मुडिया, छौंकरवाडा कला, अलीपुर, खरैरी तथा सलेमपुर कलां स्थित राजकीय बालिका प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयांे को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है। इन गांव के बालिका विद्यालयों के क्रमोन्नत होने पर तोताराम प्रधान, जिला परिषद सदस्य किसनसिंह उर्फ़ पप्पू चौधरी, ग्राम अलीपुर के सरपंच रामवीर गुर्जर, नगर पालिका भुसावर के पूर्व चेयरमैन चन्दप्रकाश अवस्थी, ललिता मुडिया के लोकेन्द्र सरपंच, पूर्व जिला परिषद् सदस्य ऊषा ईश्वरसिंह जाट, वैर के उप प्रधान मीरा रंगलाल मीना, नगर पालिका वैर उप चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज गर्ग आदि ने खुशिया प्रकट की। तोताराम प्रधान एवं पूर्व उप प्रधान महेश मीना ने केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव को क्षेत्र का विकास पुरुष बताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि शिक्षा, तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कराये और अनेक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाए, साथ ही अनेक स्कूल क्रमोन्नत कराये, भुसावर में कृषि कालेज, वैर में राजकीय कालेज, झालाटाला में कन्या कालेज खुलवाये।
हलैना में उठी कन्या विद्यालय की मांग
सर्व समाज हलैना ने पीडब्क्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव से हलैना में राजकीय बालिका विद्यालय खुलवाने की मांग की है। हलैना के लोगों ने बताया कि कस्वा हलैना में साल 2014 तक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित था, जो राज्य की पिछली सरकार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया, साल 2014 से कस्वा में बालिका विद्यालय मांग जारी है। हलैना निवासी शिक्षाविद एवं पूर्व सरपंच स्व. रमेशचन्द गुप्ता के पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता तथा विष्णु मित्तल ने केबिनेट मंत्री जाटव से हलैना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खुलबाने की मांग की है।