राजस्थान मिशन 2030ः सीएडी-आईजीएनपी का कंसलटेशन कार्यक्रम शुक्रवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत सिंचित क्षेत्र विकास विभाग और इंदिरा गांधी नहर परियोजना के संयुक्त तत्वावधान् में दोनों विभागों के हितधारकों, विषय विशेषज्ञों, प्रबुद्धजनों एवं इस क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों का कंसलटेशन कार्यक्रम शुक्रवार प्रातः 11 बजे श्रीगंगानगर रोड स्थित इंदिरा गांधी नहर परियोजना के सभागार में आयोजित होगा। सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता ओएफडी वृत्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार वर्ष 2030 तक राजस्थान को विकसित प्रदेशों की श्रेणी में लाने के लिए राजस्थान मिशन 2030 के तहत विजन डाॅक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में यह कार्यक्रम आयोजित होगा तथा सभी प्रतिभागियों के सुझावों को संकलित करते हुए विभाग को भिजवाया जाएगा।