सजे-धजे ऊंट के माध्यम से किया शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान

एनआरसीसी और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सजे-धजे ऊंट के साथ रोबिलो ने गुरुवार को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र तथा पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों विभागों के अधिकारियों ने मतदान के महत्व के बारे में बताया। पूर्व मिस्टर बिकानेर अशोक बोहरा ने पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम में भागीदारी निभाई और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साथ मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप प्रकोष्ठ के कॉर्डिनेटर डॉ. वाई. बी. माथुर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यह पहल की गई है। इसके तहत रेगिस्तान के जहाज कहे जाने वाले ऊंट का नखसिख श्रंगार करते हुए मतदान प्रक्रिया में भागीदारी का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान अनुसंधान केंद्र में कार्यरत कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र राठी ने विभिन्न मोबाइल ऐप और मतदाता सूची में पंजीकरण, संशोधन और स्थानांतरण से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में बताया