एनडीयूडब्लू पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु शिविर 20 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानदण्ड योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकांे को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करनेे के लिए एनडीयूडब्लू पोर्टल पर पंजीयन कराये जाने के लिए 20 अक्टूबर को संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय सैक्टर नं0 3, प्लाट नम्बर 425 मुखर्जी नगर में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।


सम्भागीय संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि इस शिविर में निर्माण श्रमिक, नरेगा श्रमिक, स्ट्रीट वैण्डर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, घरेलु श्रमिक, कुली, मिड डे मील, कृषि मजदूर, पशुपालन मजदूर, नाई, सब्जी एवं फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, गाइड, आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता पंजीयन हेतु पात्र हैं। उन्होंने बताया कि पंजीयन श्रमिक द्वारा अपने स्तर पर, सीएससी, ई-मित्र अथवा सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं का आर्थिक लाभ मिलेगा। पंजीयन हेतु श्रमिक स्वंय का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नामित आधार कार्ड, मोबाईल के साथ शिविर में पंजीयन हेतु उपस्थित होवें।