विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा से दिव्यांगजनों से संबंधित कल्याणकारी योजना के प्रचार प्रसार एवं योजनाओं से जोड़ने हेतु ही जिला स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा है।
शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यागों के प्रमाण-पत्र जारी करने एवं सहायक उपकरण ट्राइसाइकिल वीलचेयर इत्यादि हेतु चिन्हीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यागजनों के पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नए आवेदन एवं पालनहार योजना के सत्यापन कराये जा रहे है।
मंगलवार को नदबई में 102, पहाड़ी में 42 एवं वैर में 50 दिव्यागजनों को शिविर में लाभान्वित किया गया। बुधवार को शिविर डीग एवं भरतपुर में, गुरुवार को कुम्हेर, रूपवास एवं शुक्रवार को बयाना, भुसावर एवं नगर पंचायत समिति परिसर में आयोजित किया जाएगा।