मतदाता सूचियों में विशेष योग्यजनों (पीडब्ल्यूडी) कलस्टर पंजीयन के सम्बन्ध में केम्प शनिवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में विशेष योग्यजन (पीडब्ल्यूडी) एवं अन्य सामान्य मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कलस्टर केम्प का आयोजन शनिवार, 19 नवम्बर को रखा गया है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर जगदीश आशिया ने एक आदेश जारी कर बताया कि राजकीय एसबीके महाविद्यालय जैसलमेर में बनेदान व अनिल भाटिया कोराजकीय कन्या महाविद्यालय में अमजद खान व भीमाराम कोअमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अम्बादान व धर्मेन्द्र कुमार कोकिशनदेवी मगनीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मोहम्मद युनुस व भेरूसिंह कोविशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय हाउसिंग बोर्ड जैसलमेर में आसुनाथ गोस्वामी कोमानसिक विमंदित गृह अमर सागर में जुगत सिंह व राजकीय महाविद्यालय फतेहगढ़ में अतुल कुमार व रहीम खान बूथ लेवल अधिकारी को लगाया गया है। यहां केम्प का आयोजन होगा।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर (132) के उपरोक्त सूची में वर्णित बीएलओ के अतिरिक्त ऐसे समस्त बूथ लेवल अधिकारी जिनका मतदान केन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में हैवे शनिवार, 19 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र स्थित विद्यालय/संस्थान में विशेष योग्यजनों एवं अन्य सामान्य मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कलस्टर केम्प का आयोजन करेंगे एवं केम्प समापन के पश्चात प्रगति से अपने सुपरवाईजर को अवगत कराएंगे। समस्त सुपरवाईजर संकलित सूचना सांय 5 बजे तक भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

इसके साथ ही सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदार जैसलमेरफतेहगढ़ व सम को भी निर्देशित किया है कि वे 5-5 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।