विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की एडीप योजना के तहत जिला मुख्यालय पर 14 जनवरी को शिविर आयोजित कर 336 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण और मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की जाएगी। विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में 40 दिव्यांग जनों को बैटरी युक्त मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 89 ट्राई साइकिल, 51 व्हीलचेयर, 40 श्रवण यंत्र तथा 116 बैसाखी, स्मार्टफोन केलीपर जैसे अन्य उपकरण वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ये उपकरण भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा दिए जाएंगे। इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेंगे।
पंवार ने बताया कि जिले की सभी पंचायत समिति और शहरी क्षेत्र में जिला स्तर व नगरपालिका स्तर पर 25 जुलाई से 5 अगस्त 2022 तक कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एसेसमेंट शिविर आयोजित कर 336 दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा एडीप योजना संचालित की जाती है, इसके तहत दिव्यांगजनों की सहायता हेतु कृत्रिम अंग, सहायता उपकरण और ट्राईसाइकिल उपलब्ध करवाई जाती है।