विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फलौदी- 122 के अन्तर्गत आने वाले नवविवाहित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा ।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी श्रीमती अर्चना व्यास ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फलौदी- 122 के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को बुधवार,20 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है सम्बंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व सुपरवाईजर उपस्थित होकर नवविवाहित मतदाताओं को मतदान सूची में नाम दर्ज करवाने एवं मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।