नवविवाहित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोडने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए 20 सितंबर को विशेष शिविर का होगा आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फलौदी- 122 के अन्तर्गत आने वाले नवविवाहित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा ।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी श्रीमती अर्चना व्यास ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फलौदी- 122 के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को बुधवार,20 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है सम्बंधित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व सुपरवाईजर उपस्थित होकर नवविवाहित मतदाताओं को मतदान सूची में नाम दर्ज करवाने एवं मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।