विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले में सोमवार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित कर 1 से 19 साल तक की उम्र के करीब साढ़े सात लाख बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्त बनाने का अभियान शुरू हुआ।
अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ राजकीय जेके मोदी बालिका उच्च माध्यमिक विधायक रोड़ न दो में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जेपी गोड़ ने किया। श्री गोड़ ने बताया कि पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों,मदरसों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जायेगी।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है जिसके कारण से पेट की आंतों में कृमि उत्पन्न होने से शरीर के पोषक तत्वों को वह खा जाते हैं और इसके कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज किन्ही कारणों से छूट जाएंगे उन्हें मंगलवार को सभी को कृमि नाशक दवा खिलाई जायेगी। इस अवसर डिप्टी सीएमएचओ और नॉडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़, यूपीएम सियाराम पूनिया, सीओआईईसी डॉ महेश कड़वासरा, डीएसी संजीव महला, डीएएम विनय खंडेलवाल और स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता कृष्णिया सहित स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही।