जिले में अब तक छह कैंटीन खुल चुकी : मुख्यालय समेत 5 ब्लॉक मुख्यालय पर खुल चुकी कैंटीन
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजीविका के अंतर्गत जिले में भादरा और पीलीबंगा में नई कैंटीन खोली गई है। राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री सुनील छाबड़ा ने बताया कि पिछले चार दिनों में जिले के दो और ब्लॉक पीलीबंगा और भादरा में कैन्टीन का शुभारंभ किया गया है । भादरा ब्लॉक में 26 दिसम्बर को भादरा विधायक श्री बलवान पूनिया ने कैन्टीन का उद्घाटन किया। वहीं पीलीबंगा ब्लॉक में कैंटिन का शुभारंभ 27 दिसंबर को प्रधान श्रीमती अमरजीत कौर बराड़ ने किया।
श्री छाबड़ा ने बताया कि अभी तक जिले के सात ब्लॉक में से पांच ब्लॉक संगरिया, नोहर, भादरा, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा में कैन्टीन की स्थापना की जा चुकी है। इसके अलावा एक “समृद्धि” कैंटीन जिला स्तर पर संचालित है। श्री छाबड़ा ने बताया कि शेष दो ब्लॉक रावतसर और टिब्बी में 15 दिनों के अंदर कैंटीन की स्थापना कर दी जाएगी ।
श्री छाबड़ा ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आजीविका के लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका ) के तहत प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर कैंटीन की स्थापना की जा रही है ताकि राजीविका की स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को आय सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़कर इनके आर्थिक, सामाजिक परिपेक्ष्य पर कार्य किया जा सके। इस प्रकार की गतिविधियों से जिले की इन महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ेगा एवं आय में बढ़ोतरी होगी। पूर्व में जिला कलेक्टर श्रीमती रूकमणि रियार ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अभिभाषक गणों से अपील की थी कि वे कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित समृद्धि कैंटीन के उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि सब के सहयोग से कैंटीन में कार्य कर रही महिलाओं की आय में वृद्धि हो और वे आत्मनिर्भर बन सके।