डूंगर कॉलेज मे मतदान जागरूकता हेतु कार्टन प्रतियोगिता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूँगर महाविद्यालय मे बुधवार क़ो मतदाता जागरूकता विषय पर कार्टून प्रतियोगिता चित्रकला विभाग में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा शर्मा बी.ए. तृतीय वर्ष ने, द्वितीय स्थान नेहा जनोटी बी.ए. द्वितीय वर्ष ने और तृतीय स्थान यश सिंह बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। इनमें से प्रथम स्थान प्राप्त वर्षा शर्मा का चयन जिला स्तरीय कार्टून प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. सुरेंद्र पाल मेघ, प्रो.नरेंद्र कुमार और प्रो. शेमेेन्द्र सक्सेना थे। विषय विशेषज्ञ के रूप में बोलते हुए डॉ. सतीश गुप्ता ने कहा कि कार्टून में संयोजित आकृति में विकृति द्वारा हास्य सृजित किया जाता है और इसी क्रम में आकर्षण व व्यंग्य की उत्पत्ति होनी चाहिए, जिससे संपूर्ण कृति का संदेश दर्शक को शीघ्र संप्रेषणीय होगा। कार्यक्रम संयोजक प्रो.नंदिता सिंघवी ने कार्यक्रम के सुचारू व सफल आयोजन के लिए प्राचार्य, प्रो. पुष्पेंद्र सिंह, चित्रकला विभाग और ईएलसी के स्वयंसेवकों श्रीकृष्ण, महेन्द्र और सुमन खुराव आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रभारी,स्वीप