विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज की एनसीसी प्लाटून इकाई द्वारा गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एनसीसी की सात राज बटालियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य के .के .सुथार थे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भारत के प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मत आपका बहुमूल्य अधिकार है। हमें भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों और मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करें।इस दौरान मास्टर ट्रेनर एस. एल. राठी ने लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में बताया तथा मताधिकार व मतदान विषय पर प्रकाश डाला। बच्चों ने भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन, सी विजल और सक्षमा ऐप की जानकारी दी। ई-संकल्प पत्र भी भरवाए।इस अवसर पर जिला स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर कुमार मिश्रा, सत्येंद्र यादव तथा एनसीसी कैडेटस तथा रोवर्स मौजूद रहे।