अनुबंध के दो दशक पूर्ण होने पर उत्सवी आयोजन – मानवता की सेवा के अनुकरणीय कार्यों की सराहना

मशहूर कवियों ने उमड़ाया काव्य रसों का ज्वार : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ख़ासा मनोरंजन किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। बुजुर्गों की सेवा में समर्पित संस्था ‘अनुबंध’ (वृद्धजन कुटीर) की यात्रा के दो दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को 7 मील रिसोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अतिथियों के रूप में उपस्थित राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री गोपालकृष्ण व्यास एवं इलाहाबाद हाईकोट के पूर्व चीफ जस्टिस श्री गोविंद माथुर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए अनुबंध की सेवाओं की सराहना की और कहा कि मानवता की सेवा में संस्था तथा इससे संबद्धजनों द्वारा किए जा रहे कार्य मानवता की सेवा में अनुकरणीय हैं।

इस दौरान् काव्य एवं संस्कृति जगत की मशहूर हस्तियों ने अपनी धारदार और सम सामयिक माहौल पर केन्द्रित रचनाओं के माध्यम से हास्य के साथ ही विभिन्न रसों का ज्वार उमड़ा दिया। मोहम्मद वकील एवं संस्कृतिकर्मियों की लोकवाद्यों की संगत पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल में गीत-संगीत के रस रंग घोल दिए। इनके गानों की संगीतमय प्रस्तुति ने सांगीतिक रसों के साथ जी भर कर आनंदित किया।

कार्यक्रम में जाने-माने हास्यकवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी रचनाओं के जरिये जबर्दस्त समा बांधते हुए खूब वाहवाही लूटी। उनकी रचनाओं ने खूब गुदगुदाते हुए ख़ासा मनोरंजन किया। इसके साथ ही रोहित शर्मा एवं दिनेश बावरा की प्रस्तुतियों ने वाहवाही लूटी।

कार्यक्रम का संचालन आरजे रेक्स एवं डॉ. राम अकेला द्वारा किया गया। अनुबंध से श्रीमती अनुराधा आडवाणी एवं श्री नरेंद्र आडवाणी ने अनुबंध परिवार की ओर से सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन

इस अवसर पर ‘अनुबंध’ वृद्धजन कुटीर की 20 वर्ष की यात्रा पर आनंद एवं शराफत अली द्वारा निर्मित शार्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से अनुबंध की दो दशकीय यात्रा के विभिन्न पक्षों और सेवा कार्यों का क्रमवार दिग्दर्शन कराया गया।