केन्द्र सरकार ने कम की पेट्रोल-डीजल की दर : जानिए अपने शहर में क्या है कीमतें

विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। केंद्र ने दिवाली की पूर्व संध्या पर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कटौती की है. यह फैसला आज सुबह से लागू हो गया है. ऐसे में अब आपको घटी हुई दरों के हिसाब से भुगतान करना होगा. अगर हम राजधानी जयपुर की बात करे तो यहां पेट्रोल 6.35 और डीजल 12.68 रुपए सस्ता हुआ है. ऐसे में अब यहां पेट्रोल की दर रही 111.10 और डीजल 95.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

 

वहीं देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहे श्रीगंगानगर में भी आज से नई दरें लागू हो गई है. श्रीगंगानगर में पेट्रोल 6.35 और डीजल 12.67 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है. ऐसे में अब यहां पेट्रोल 116.27 और डीजल के दाम 100.46 रुपए सस्ते हुए हैं.

कई राज्यों ने तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किएः
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद देश के कई राज्यों ने तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी की जाएगी. वहीं कर्नाटक और गोवा सरकार ने अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है. इन राज्यों के अलावा असम और त्रिपुरा सरकारों ने भी कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है.

मणिपुर में पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये कम किएः
वहीं केंद्र के ऐलान के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि राज्य में तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये कम किए जाएंगे. उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में पेट्रोल पर वैट 2 रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये घटाने की घोषणा की है