औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश 2023-24 के लिए केन्द्रीकृत ऑन लाईन द्वितीय चरण की कॉउंसलिग की तिथी 10 अक्टूबर को

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश सत्र2023-24 के लिए केन्द्रीकृत ऑन लाईन द्वितीय चरण की कॉउंसलिग की तिथी 10 अक्टूबर को है तथा चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया पश्चात रिक्त रही सीटो पर प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर एक वर्षीय व्यवसाय सोलर टेक्निषियन एंव प्लम्बर, वैल्डर, विद्युतकार, वायरमैन, टर्नर, फिटर, मै॰डिजल, मै॰इलेक्ट्रोनिक्ष, कोपा, आर.ए.सी. में प्रवेष के लिए आवेदन भरने की तिथी 09 अक्टूबर 2023 को रात्रि 11ः59 तक रहेगी।
प्रवेश प्रभारी, रतनाराम पटेल ने बताया कि अभ्यार्थी एकीकृत पोर्टल एसएसओ व ईमित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फार्म भरकर आवेदन पत्र का प्रिन्ट मय योग्यता संबधी दस्तावेज की फोटो प्रति सहित औ.प्र.सं. पाली में व्यक्तिशः 10 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया इसकी मैरिट 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 01 बजेे संस्थान के नोटिस बोर्ड पर देख सकते है। संस्थान स्तर से जारी कॉमन मेरिट के आधार पर समस्त श्रेणी के प्रवेश 10 अक्टूबर दोपहर 02 बजे से संस्थान में किये जायेगे।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी रतना राम पटेल से दूरभाष 9414289141 पर सम्पर्क कर सकते है।