नर्सेज नेता रवि आचार्य के नेतृत्व में सीएचए की विभिन्न मांगों को लेकर सीएम गहलोत के नाम जिला कलेक्टर नमित मेहता को सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नर्सेज नेता एवं जिला संयोजक बीकानेर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन रवि आचार्य के नेतृत्व में वेतन, सेवा वृद्धि सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज एक प्रतिनिधमंण्डल ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, ऊर्जा, जलदाय तथा कला एवं साहित्य मंत्री तथा नगर विधायक बुलाकीदास कल्ला के नाम ज्ञापन सौंपा है। आचार्य ने बताया कि कोरोना काल में तन मन से नर सेवा को नारायण सेवा मानते हुए कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने पुरे प्रदेश में जान की परवाह किए बगैर अल्पवेतन मान में ही कोविड़ रोगीयों की सेवा सुश्रुषा की है, चुंकि अब दीपावली त्यौंहार नजदीक आ रहा है इसलिए सीएचए संगठन के बैनर तले राजस्थान सरकार से हम मांग करते है कि हमारी सेवा अवधि में वृद्धि की जाए साथ ही कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों को नियुक्ति के पश्चात एक भी दिवस का मानदेय राज्य सरकार द्वारा नहीं दिया गया है, अतः स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से हम आग्रह करते है कि हमारा मानदेय अविलम्ब दीपावली पर्व से पूर्व जारी करवाया जाए।

ज्ञापन में नर्सेज संविदाकर्मीयों के मिलने वाले आकस्मिक अवकाश कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों को भी देने की मांग की गई है इसके अतिरिक्त कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों को नर्स ग्रेड़-2 पदनाम करवाने की मांग सीएचए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा की गई है। ज्ञापन देते समय प्रतिनिधिमंडल में लेखचंद भील, ललित शर्मा, मदन लाल मेघवाल, संदीप कुमार, अजय कुमार, अभिषेक जोशी  , गोपीराम, फारूक उस्ता, आरिफ खान सहित अन्य सीएचए संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राजकीय चिकित्सालयों में बढ़ रहे डेंगू रोगीयों की देखभाल में भी कोविड़ स्वास्थ्य सहायक प्रदेश भर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, कोविड स्वास्थ्यों की सेवा भावना और दीपावली पर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारीयों को यथाशीघ्र कोविड़ स्वास्थ्य सहायकों की सेवा अवधि बढ़ाई जानी चाहिए और जल्द मानदेय दिया जाना चाहिए।