विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में आदर्श आचार संहिता की पालना एवं मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिफिकेशन समिति के दायित्वों के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथि घोषित करते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी ऐसे में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव आचार संहिता की पालना के लिये आवश्यक तैयारियां समय पर तैयार रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव तिथि घोषित होते ही सभी राजकीय परिसरों से राजनैतिक एवं विभागीय योजनाओं की प्रचार प्रसार सामग्री को 24 घंटे के भीतर हटवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित , प्रगतिरत कार्यों की सूचना अविलम्ब निर्धारित फार्मेट में भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज की नियमित निगरानी , कानून व्यवस्था से संबंधित समाचारों, फेक एवं भ्रामक समाचारों पर नियमित निगरानी रखने , सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं की निगरानी रखकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों एवं चुनाव उम्मीदवारों को विज्ञापन अधिप्रमाणन के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराकर आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने विज्ञापन अधिप्रमाणन निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने जिले में चुनाव के संबंध मे की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे मीडिया मॉनिटरिंग एवं विज्ञापन समिति के गठन एवं अब तक की बैठकों में लिये गये निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने राजकीय परिसरों से होर्डिंग , पोस्टर, फ्लैग्स हटवाने के लिये नगर निगम , नगर पालिकाऐं , नगर विकास न्यास एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों को आवश्यक तैयारी रखकर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय, जलसंसाधन , स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज विभाग सहित सभी विभागों को विकास कार्योें को संबंधित सूचना निर्धारित प्रपत्र में शनिवार 7 अक्टूबर तक भिजवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, नगर निगम आयुक्त बीना महावर , जिला शिक्षा अधिकारी प्रेेमसिंह कुंतल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।