मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी- अरबन हाट जयपुर के लिए 9 करोड़ रूपए स्वीकृत

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दिल्ली हाट की तर्ज पर जयपुर अरबन हाट को विकसित करने के लिए 9 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार, अरबन हाट जयपुर को विकसित करने का कार्य आमेर विकास प्राधिकरण (एडीएमए) द्वारा किया जाएगा। श्री गहलोत द्वारा प्रदेश के दस्तकारों एवं बुनकरों द्वारा उत्पादित माल की राज्य स्तर पर मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अरबन हाट की स्थापना हेतु बजट में घोषणा की गई थी।
उल्लेखनीय है कि यह अरबन हाट शिल्प एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक स्थायी मेला होगा, जहां प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए कारीगर और शिल्पकार शामिल हो सकेंगे। साथ ही, अरबन हाट में हस्तशिल्प एवं कलाकृतियों की विविधता जयपुर में मिल सकेगी।