टाउन के राजकीय बालिका स्कूल में दोनों योजनाओं के भौतिक रूप से आयोजित शुभारंभ समारोह में बोलीं जिला कलेक्टर
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का जिला स्तरीय भौतिक शुभारंभ मंगलवार को टाउन स्थित सेठ राधा कृष्ण बिहाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह पूर्वक किया गया। समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, जिला कलेक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार, श्री भूपेन्द्र चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि श्री दयाराम जाखड़, सीडीईओ श्री रामेश्वर गोदारा, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल इत्यादि ने बच्चों को दूध पिलाकर और यूनिफॉर्म वितरण कर दोनों योजनाओं का भौतिक रूप से शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को लेकर कहा कि इस योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को मंगलवार और शुक्रवार को दूध पिलाया जाएगा। हमारे शरीर के विकास में कैल्शियम बहुत महत्वपूर्ण है। सरकार की यह अनूठी पहल है और मंशा ये है कि हर बच्चा स्वस्थ हो और अच्छे से विकास करे। उन्होने कहा कि इस योजना की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्ता युक्त दूध मिले।मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना को लेकर श्रीमती रियार ने कहा कि कक्षा एक से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म फैब्रिक के 2 सैट निशुल्क दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म सिलाई के लिए भी दो सौ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार की मंशा है कि सभी बच्चे एकरूपता से स्कूल में आएं। गरीब-अमीर का भेदभाव भी मिटे।
जिला कलेक्टर ने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप से कोई भी चीज छिनी जा सकती है लेकिन शिक्षा एकमात्र ऐसी चीज है जिसे छिना नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करें और शिक्षा को पूरा महत्व दें। अगर आप अच्छा परफोर्म करेेंगे तो स्कूल के साथ साथ कॉलेज की शिक्षा भी निशुल्क मिलेगी। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी सरकार अनुप्रति कोचिंग योजना के जरिए निशुल्क कोचिंग दिला रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल ने सरकार की इन योजनाओं को अति महत्वपूर्ण बताते हुए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार द्वारा बहुत ही अच्छी योजनाएं शुरू की गई है। इसका लाभ बच्चे उठाएं।
श्री भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि दोनों योजनाएं शानदार है। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना को लेकर आम धारणा है कि इस योजना अंतर्गत पाउडर वाला दूध पिलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगा कि पाउडर का दूध सबसे बढिया दूध है। यह हाइजेनिक तैयार किया हुआ दूध है। कोई मिलावट नहीं है। शुद्ध है, प्रमाणित है। सबसे बेस्ट क्वालिटी दूध है। फौज के अंदर भी पाउडर मिल्क ही मिलता है। जिन लोगों को सबसे ज्यादा शक्ति की जरूरत है वे जब पाउडर मिल्क पी रहे हैं तो उसकी गुणवत्ता में कमी है ही नहीं। साथ ही कहा कि अगर बच्चों के परिजनों को भी बुलाया जाता तो उनको भी दूध पिलातें तो उन्हें पता चलता कि कितना पौष्टिक दूध पिलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि घर में दूध की व्यवस्था करनी भारी हो जाती है लेकिन सरकार पूरे प्रदेश में बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कर रही है। धरती पर भगवान है तो वह सरकार है। उन्होने कहा कि हमें हमारे मुख्यमंत्री जी पर गर्व है।
श्री भूपेन्द्र चौधरी ने निशुल्क यूनिफॉर्म योजना को लेकर कहा कि साफ स्वच्छ यूनिफॉर्म पहन कर स्कूल में आएं। जब भी हम किसी यूनिफॉर्म वाले व्यक्ति को देखते हैं चाहे वह पुलिस में हो, फौज में हो। पैरामिलिट्री फोर्सेज में उसकी यूनिफॉर्म देखकर आदर भाव आता है। सम्मान की भावना आती है उसके प्रति। बच्चे अगर अच्छी यूनिफॉर्म में आएंगे तो आपके प्रति मान सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि श्री दयाराम जाखड़ ने सरकार की 500 करोड़ की निशुल्क यूनिफॉर्म योजना से करीब 70 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। वहीं दूध योजना से बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा होगा। बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा ने दूध के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के आखिर में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सीडीईओ श्री रामेश्वर गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के कक्षा एक से 8 तक के छात्र-छात्राओं को सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा एक से 5 तक के विद्यार्थियों को 15 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 150 मिली तैयार दूध एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 20 ग्राम पाउडर मिल्क से तैयार 200 मिली तैयार दूध-चीनी मिलाकर पीने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता श्री उग्रसेन ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्री मनीष मक्कासर, जिला परिषद सदस्य श्रीमती रानी कुमारी,पार्षद श्रीमती प्रमिला सोनी, पार्षद श्री भूपेन्द्र नेहरा, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, बीसीएमओ डॉ.ज्योति धींगड़ा, सीबीईओ श्रीमती सीमा भल्ला, एडीईओ प्रारंभिक श्रीमती सुनीता खुंगर, एसीबीईओ श्री रोहिताश कड़वासरा, स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल श्रीमती नीलम, व्याख्याता श्री अमित गोयल व्याख्याता श्री शशिकांत शर्मा, व्याख्याता श्री भूपेन्द्र सोमानी, श्री बलराज सिंह सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।