मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ कल

File Photo

मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे शुभारंभ : जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी होंगे आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। स्कूली बच्चों को विद्यालयों में दुग्ध वितरित करने की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना तथा राजकीय विद्यालय में अध्यनरत सभी बालक बालिकाओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित करने की योजना का शुभारंभ मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से करेंगे।

namit mehta
Namit Mehta : District Collector, Pali

जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री आवास से दोनों योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय वीसी रूम से राज्य स्तरीय समारोह से जुड़ेंगे। वहीं ग्राम पंचायत एवं विद्यालय स्तर पर भी इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्री मेहता ने सभी संबंधित अधिकारियों को राज्य स्तरीय समारोह के प्रसारण की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री मेहता ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के पश्चात जिला ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। स्कूली बालक बालिकाओं को यूनिफॉर्म वितरण मंच पर होगा। वही दुग्ध वितरण बालक बालिकाओं के बैठक स्थल पर जाकर किया जाएगा।