विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना परिवार के दर्द मिटा लोगों के लिए सहारा बनकर आई है। जिले में पिछले माह हुये उपचार में तीन बेटियों को योजना ने नया जीवन दिया है। बेटियों के चेहरे की मुस्कान उनके जीवन के साथ परिवार में खुशियां भर दी है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये उपचार का सहारा तो वरदान से कम नहीं है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बड़े अस्पताल में उपचार का सपना देखने वाले सामान्य लोगों के लिये बड़ा कदम है। सरदारशाहर निवासी इमरान के दो बेटिया है और दोनों ही बीमार रहती थी। परिवार की आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इमरान के लिए ठीक से उपचार करना भी संभव नहीं था। ऐसे मै जब इमरान को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क उपचार की जानकारी मिली तो इमरान ने अपनी दो बेटियों जो दिल की बीमारी से ग्रसित थी।
बेटियों के उपचार में योजना बना रही परिवार का सहारा : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिट रहा दर्द
कविता और तनु के दिल का हुआ उपचार
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि रतनगढ़ की 20 वर्षीय बेटी कविता के दिल में छेद होने के कारण वह जल्द ही थक जाती। थोड़ी दूर चलने पर भी उसे परेशानी होती। बेटी के उपचार के लिये परिजन परेशान थे। चूरू आरबीएसके के डीआईसी सेंटर पर कविता के परिजनों ने सोशल वर्कर हेमराज व प्रबंधक विजेन्द्र भाटी को बीमारी के बारे में बताया। टीम ने बेटी के उपचार के लिये सभी औपचारिकता पूरी कर जयपुर के मेडिप्लस चिकित्सालय में सम्पर्क किया। कविता के परिजन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़े होने के कारण उसका दिल का ऑपरेशन निशुल्क किया गया। चिकित्सालय के डॉ. राजीव ने बताया कि ऑपरेशन में करीब दो लाख का खर्च आता है, लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उपचार पूरी तरह निशुल्क रहा।
9 वर्ष की तनु की मुस्कान बनी चिरंजीवी
सरदारशहर के निवासी इमरान की नौ वर्षीय बेटी तनु के दिल की बीमारी के होने के कारण परिवार के लोग उपचार के लिये परेशान रहते। परिजनों को आरबीएसके टीम के बारे में बताया गया। टीम ने आरबीएसके टीम के माध्यम से डीआईसी सेंटर पर सम्पर्क किया। महंगे उपचार की बात सुनकर ही परिजनों के चेहरे मुरझा गये। बाद में डीआईसी सेंटर से जयपुर के अपेक्स चिकित्सालय में सम्पर्क किया गया। जयपुर के अपेक्स चिकित्सालय में बेटी तनु का निशुल्क उपचार हुआ। ऑपरेशन में करीब डेढ़ लाख रूपये खर्च हुये, लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी होने के कारण बेटी का उपचार पूरी तरह निशुल्क हुआ।
भूमिका के चेहरे पर भी आई मुस्कान
चूरू के राजगढ़ क्षेत्र के जुगल सिंह की बेटी भूमिका के चेहरे पर होठों के पास गांठ होने के कारण उसे हर समय परेशानी होती थी। परिवार के लोग भी छोटी सी मासूम के चेहरे की गांठ को लेकर परेशान थे। परिजनों ने आरबीएसके टीम से सम्पर्क कर पूरी परेशानी बताई। टीम ने बेटी के उपचार के लिये जयपुर के अभिषेक अस्पताल में सम्पर्क किया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का परिवार लाभाथी होने के कारण बेटी का पूरा उपचार निशुल्क हुआ।