आमजन से आत्मीयता के साथ मिले मुख्यमंत्री, जनसुनवाई की अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार सुबह पाली सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान मुख्यमंत्री आमजन से पूरी आत्मीयता से मिले और उनकी समस्याएं सुनी। सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान सम्भागीय आयुक्त श्री के.सी मीणा, जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला, एडीएम प्रशासन श्री चंद्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग श्री जब्बरसिंह, सीईओ जिला परिषद श्रीमती दीप्ति शर्मा, यूआईटी सचिव श्री वीरेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश भाटी, श्री बगुलाल, उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, आर्थिक पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री शिशुपालसिंह निम्बाडा, महावीरसिंह सुकरलाई, केवलचंद गुलेच्छा, ऐश्वर्या सांखला सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उदयपुर के लिए रवाना हुए।