मुख्यमंत्री ने की विद्यार्थियों से मुलाकात

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने आवास पर स्कूल विद्यार्थियों से मुलाकात की। ये विद्यार्थी डूंगरपुर के सागवाड़ा स्थित दशा हूमड़ शिक्षण संस्थान से आए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को उत्कृष्ट शिक्षा सुलभ कराना राज्य सरकार का ध्येय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को विदेश में निःशुल्क पढ़ाने का प्रावधान किया गया है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना संचालित की जा रही है। आर्थिक रूप कमज़ोर तबके के विद्यार्थियों को अंग्रेजी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं।
जल संसाधन मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि सरकार की नीतियों से वागड़ क्षेत्र ने शिक्षा में अभूतपूर्व प्रगति की है। 18 हजार दशा हुमड़ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री दिनेश खोडनिया ने कहा कि संस्थान वागड़ क्षेत्र में उत्कृष्ट व आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर टीएडी मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया, वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत सहित शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।