मुख्यमंत्री एक दिवसीय भरतपुर यात्रा पर 15 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत 15 सितम्बर को एक दिवसीय भरतपुर यात्रा पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी डॉ देवाराम सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत 15 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12 बजे भरतपुर की पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम पला स्थित हवाईपट्टी पर पहुॅचेंगे यहॉ से कुम्हेर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का अवलोकन करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे इसके पश्चात दोपहर 1 बजे पला हवाईपट्टी से दौसा लालसोट के लिए प्रस्थान करेंगे।