विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान के विजन 2030 दस्तावेजों को जारी करने का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को जयपुर के कॉमर्स कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने विजन दस्तावेज 2030 का विमोचन किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के समांतर वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के करीब 500 से अधिक हितधारकों व प्रतिभागियों ने भाग लिया।
टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत आयोजित हुई भाषण व निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त बी.आर.मिर्धा राजकीय महाविद्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा जिले के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने पुरस्कार राशि के चेक, टैबलेट तथा स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिले में नवनियुक्त 17 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म का वितरण भी किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्रा निरमा लोमरोड़ को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपए नकद व प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार उर्मिला को 11 हजार रुपए व प्रमाण पत्र तथा तृतीय पुरस्कार अशोक को 5 हजार रुपए नकद व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस प्रकार निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम रहे बीआर मिर्धा कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र तीर्थेंद्र खुड़खुड़िया व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रहे एम ए पूर्वार्द्ध के हेमेंद्र पालड़िया को एक एक लाख रुपए के चैक प्रदान किए गए।
इस प्रकार विजन 2030 के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी कर्मसोता के कक्षा 12 के छात्र कैलाश को जिले में टॉप रहने पर टेबलेट प्रदान किया गया तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणसरा के कक्षा 10 के छात्र कमलेश को मोबाइल फोन एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणियास की कक्षा 11 की छात्रा निशा चौधरी को मोबाइल फोन तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोसली की कक्षा 10 की छात्रा सेन अंजलि को भी राज्य एवं जिले के अलावा शेष विद्यार्थी पुरस्कार के रूप में मोबाइल फोन प्रदान किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या, आयोजना विभाग के राजेंद्र मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुंशी खान, पदम हिमताराम भांभू, राज्य युवा बोर्ड के सदस्य हनुमान बांगड़ा, गांधी दर्शन समिति के सदस्य दिलफराज खान, आईदान राम भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।