विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना की शुरूआत की है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के अवसर के रूप में छोटे कमर्शियल वाहन खरीदने पर अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार, 15 लाख रूपये कीमत तक के लघु वाणिज्यिक वाहन (स्मॉल कमर्शियल व्हीकल) खरीदने पर वाहन की ऑनरोड़ कीमत का अधिकतम 10 प्रतिशत राशि अथवा 60000 हजार रूपये (दोनों में से जोभी कम हो) अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा संबंधित वाहन निर्माता कम्पनी को दिया जायेगा। योजना का लाभ ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर देय होगा।
कोई भी राजस्थान का निवासी, जिसकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य है, आवेदन कर सकता है। श्री मित्तल ने बताया कि आवेदन एसएसओ आईडी या वेबसाइट mlvsy.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा आवेदन की जांच के बाद संबंधित कंपनी को भेजा जाएगा। दस्तावेजों के परीक्षण के बाद वाहन के लिए अनुदान स्वीकृत किया जाएगा।