जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत मंगलवार 22 नवंबर को पाली जिले के एक दिवसीय दौरे आएंगे । मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे पाली पहुंचकर मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में प्रदेश के 19 नवीन नर्सिंग कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे । श्री गहलोत दोपहर 3:00 बजे पाली से प्रस्थान कर 3:15 बजे रोहट के निंबली ब्राह्मणांन ग्राम में आगामी 4 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के आयोजन स्थल का अवलोकन करेंगे ।
जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर व बैठक कर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज व रोहट में जंबूरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने कार्यक्रम स्थल के नजदीक बनाये जाने वाले हेलीपैड की जगह चिन्हित की व सभा स्थल, बैठक स्थल , वाहन पार्किंग सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली । जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज व जंबूरी स्थल के लेआउट देखकर सभी तैयारियां परखी ।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत को जंबूरी आयोजन को लेकर अब तक की गई सम्पूर्ण तैयारियों की जानकारी प्रेजेंटेशन व डेमो देकर दी जाए । इससे पूर्व जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ,श्री जब्बर सिंह, नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, रोहट उपखंड अधिकारी श्री शक्तिसिंह भाटी सहित प्रशासन, पुलिस व स्काउट गाइड के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।