विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। जनता के अपार समर्थन से महज 13 ही दिनों में 21 लाख 50 हजार से ज्यादा मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 21 लाख 53 हजार 40 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3 लाख 31 हजार 484, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 4 लाख 34 हजार 725, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 4 लाख 32 हजार 725, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 31 हजार 855, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 3 लाख 79 हजार 130 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।
वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 14 हजार 217, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1 लाख 67 हजार 476, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1 लाख 76 हजार 334, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 67 हजार 784, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 19 हजार 310 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
शनिवार को वितरित किये गए 1 लाख ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 1 लाख 41 हजार 555 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 20 हजार 730, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 28 हजार 184, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 28 हजार 184, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 56 महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 26 हजार 100, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 6 हजार 119, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 13 हजार 580, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 10 हजार 992, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4 हजार 837, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 773 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।