प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर भी हुए आयोजित
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों को लेकर आमजन में चैथे दिन 27 अप्रैल को भी भारी उत्साह रहा। इस दौरान जिले के सभी कैम्पों में भारी भीड़ रही। महंगाई राहत कैम्पों के अंतर्गत 27 अप्रैल को जिले में 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंधित गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि 27 अप्रैल को चैथे दिन भी जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें 100 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डाे में 150 राहत शिविर आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि जिले में 100 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है। इस प्रकार जिले की कुल 494 ग्राम पंचायतों एवं 523 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए गए हैं। गौरतलब है कि इन कैम्पों का आयोजन 30 जून तक किया जाएगा।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
जिले में महंगाई राहत शिविर 27 अप्रैल को उपखंड नागौर के लिए पंचायत समिति परिसर, पुराने राजकीय चिकित्सालय परिसर सहित जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों एवं ग्राम पंचायत साडोकन व ताउसर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किए गए। इसी प्रकार उपखंड मूण्डवा की ग्राम पंचायत पालड़ी जोधा, जायल उपखंड की ग्राम पंचायत आकोड़ा झाड़ेली, खींवसर उपखंड की ग्राम पंचायत बैरावास, मेड़ता उपखंड के हरसोलाव व कड़वासरों की ढाणी, डेगाना उपखंड की ग्राम पंचायत राजोद व पूनास, रियांबड़ी की ग्राम पंचायत गोल व मोड़ी कलां, डीडवाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत थाणूं, मौलासर की ग्राम पंचायत अलखपुरा, लाडनूं उपखंड की ग्राम पंचायत इन्द्रपुरा व ध्यावा, मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत जूसरी व जूसरिया, नावां उपखंड की ग्राम पंचायत चैसला व लूणवां, कुचामन उपखंड की ग्राम पंचायत उगरपुरा, परबतसर उपखंड की ग्राम पंचायत नैणियां व भादवा में महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया गया।
28 अप्रैल को यहां लगेंगे कैम्प
जिले में महंगाई राहत शिविर 28 अप्रैल को उपखंड मूण्डवा की ग्राम पंचायत पालड़ी जोधा, जायल उपखण्ड की ग्राम पंचायत झाड़ेली व गौराउ, खींवसर की भोजास, डेगाना की चैलियास व खुड़ी कलां, डीडवाना की ग्राम पंचायत बरांगना व मौलासर की ग्राम पंचायत बांसा में यह शिविर आयोजित किए जाएंगे।
स्थायी कैंप निरंतर जारी
नागौर जिले में 100 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आमजन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
सफलता की कहानी
हरसोलाव के शोभाराम का मुख्यमंत्री कामधेनु योजना में हुआ पंजीकरण
मेड़ता उपखण्ड की ग्राम पंचायत हरसोलाव में आयोजित दो दिवसीय महंगाई राहत केम्प में पशुपालन विभाग द्वारा शोभाराम नराधणीया का मुख्यमंत्री कामधेनु योजना में पंजीकरण किया गया। लाभार्थी शोभाराम ने बताया कि समाचार पत्र के माध्यम से उनको कैम्प की जानकारी मिली। तो उन्होंने कैम्प मे आकर मुख्यमंत्री कामधेनु योजना मे रजिस्ट्रेशन करवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका भरपुर सहयोग किया, जिससे उनका इस योजना में पंजीकरण आसानी से हुआ। अब उन्हें इस योजना के तहत दो गायों का 40000 – 40000 हजार रुपये का पशु बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उपखण्ड अधिकारी पूरण कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार ने लंपी वाइरस के प्रकोप के बाद वितीय वर्ष 2023-24 बजट घोषणा मे मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत दुधारु गौवंश की मृत्यु पर पशुपालक को आर्थिक मदद के तौर पर 40 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत शिविर के तहत मेड़ता उपखण्ड के ग्राम हरसोलाव में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान के दौरान शोभाराम को मुख्यमंत्री कामधेनु योजना के लिए पंजीकरण कर उन्हें इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। जिस पर उन्होंने खुशी जताते हुए राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।
संभागीय आयुक्त मेहरा ने मकराना व नावां में किया शिविरों का अवलोकन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण
जिले में 27 अप्रैल को आयोजित महंगाई राहत शिविरों में प्रशासन गांवो के संग अभियान के दौरान अजमेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने उपखण्ड कुचामनसिटी, नावां व मकराना में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने नावां उपखण्ड की ग्राम पंचायत चैसला में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से चर्चा भी की। संभागीय आयुक्त ने शिविर प्रभारी को शिविर के दौरान राहत कैम्पों मंे आने वाले आमजन के लिए छाया व पेयजल की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियो को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का भी वितरण किया। जिस पर लाभार्थियों के चेहरे में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रशासन का आभार जताया। इसके बाद संभागीय आयुक्त ने कुचामनसिटी की ग्राम पंचायत उगरपुरा, मकराना उपखण्ड के शहरी क्षेत्र व ग्राम पंचायत जूसरिया में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी का वितरण किया।
जिला कलक्टर ने जायल उपखण्ड के शिविरों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने गुरुवार को जायल उपखण्ड के झाड़ेली में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में आई शांति साटिया को विधवा व पालनहार योजना के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा। जिस पर उनके चेहरे में खुशी की लहर छा गई। इस दौरान लाभार्थी शांति ने बताया कि उन्होंने शिविर में आकर सहायता की गुहार लगाई, जिस पर उनका विधवा व पालनहार का आवेदन तैयार करवाकर उनके बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा गया। इस प्रकार उनकी समस्या का मौके पर निस्तारण होने पर उन्होंने जिला कलक्टर के सामने खुशी के भाव व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया।