विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों को लेकर आमजन में 1 मई को भी भारी उत्साह रहा। इस दौरान जिले के सभी कैम्पों में भारी भीड़ रही। महंगाई राहत कैम्पों के अंतर्गत 1 मई को जिले में 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंधित गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि 1 मई को जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें 100 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डाे में राहत शिविर आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि जिले में 100 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का आयोजन हो रहा है। इस प्रकार जिले की कुल 494 ग्राम पंचायतों एवं 523 वार्डों में कैलेण्डर के अनुसार 2 दिवसीय कैम्पों का आयोजन होगा। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए गए हैं। गौरतलब है कि इन कैम्पों का आयोजन 30 जून तक किया जाएगा।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
जिले में महंगाई राहत शिविर 1 मई को उपखंड नागौर के लिए नगरपरिषद परिसर स्थित नेहरु उद्यान, पंचायत समिति परिसर, पुराने राजकीय चिकित्सालय परिसर सहित जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों एवं ग्राम पंचायत अठियासन व सरासनी में आयोजित किए गए। इसी प्रकार उपखंड मूण्डवा की ग्राम पंचायत संखवास, जायल उपखंड की ग्राम पंचायत सुरपालिया, खींवसर उपखंड की ग्राम पंचायत भोमासर, मेड़ता उपखंड के भाटियों की ढाणी व नोखा चांदावता, डेगाना उपखंड की ग्राम पंचायत चैलियास व खूड़ी कलां, रियांबड़ी की ग्राम पंचायत ढाणीपुरा व टेहला, डीडवाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत मावा, मौलासर की ग्राम पंचायत बरड़वा, लाडनूं उपखंड की ग्राम पंचायत ध्यावा व छपारा, मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत सफेदबड़ी व देवरी, नावां उपखंड की ग्राम पंचायत टोडास व श्यामगढ़, कुचामन उपखंड की ग्राम पंचायत दीपपुरा, परबतसर उपखंड की ग्राम पंचायत जंजीला, चिताई व टापरवाड़ा में महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया गया।
2 मई को यहां लगेंगे कैम्प
जिले में महंगाई राहत शिविर 2 मई को उपखंड नागौर के लिए नगरपरिषद परिसर स्थित नेहरु उद्यान, पंचायत समिति परिसर, पुराने राजकीय चिकित्सालय परिसर सहित जिला मुख्यालय पर तीन स्थानों एवं ग्राम पंचायत अठियासन व सरासनी में आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार उपखंड मूण्डवा की ग्राम पंचायत संखवास, जायल उपखंड की ग्राम पंचायत सुरपालिया व गुगरियाली, खींवसर उपखंड की ग्राम पंचायत भोमासर, मेड़ता उपखंड के भाटियों की ढाणी व नोखा चांदावता, डेगाना उपखंड की ग्राम पंचायत सिरासना व निम्बोला कलां, रियांबड़ी की ग्राम पंचायत ढाणीपुरा व टेहला, डीडवाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत मावा, मौलासर की ग्राम पंचायत बरड़वा, लाडनूं उपखंड की ग्राम पंचायत छपारा व लाछड़ी, मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत सफेदबड़ी व देवरी, नावां उपखंड की ग्राम पंचायत टोडास व श्यामगढ़, कुचामन उपखंड की ग्राम पंचायत दीपपुरा, परबतसर उपखंड की ग्राम पंचायत चिताई व टापरवाड़ा में महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
स्थायी कैंप निरंतर जारी
नागौर जिले में 100 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आमजन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।