विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में ऎतिहासिक गुरुद्वारा बुड्ढाजोहड़ (डाबला) में मत्था टेका। उन्होंने प्रदेशवासियों के भले के लिए अरदास की। इस अवसर पर गुरुद्वारे के हैड ग्रंथी द्वारा श्री गहलोत एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित अन्य को सरोपा भेंट किया गया।
श्री गहलोत ने कहा कि जिस तरह से गुरु घर में सदियों से लंगर की परंपरा चली आ रही है, उसी तरह ‘कोई भूखा नहीं सोए‘ संकल्प के साथ राज्य सरकार इंदिरा रसोई के माध्यम से सिर्फ 8 रुपए में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने श्री गुरु नानक देव और श्री गुरु गोविंद सिंह को याद करते हुए प्रदेशवासियों से उनके आदशोर्ं पर चलने का आह्वान किया।
श्री गहलोत ने गुरुद्वारे में बैठकर गुरु जस का गान सुना और सरोवर का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर श्रीकरणपुर विधायक श्री गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व सांसद श्री शंकर पन्नू, श्री भरत राम, पूर्व विधायक श्री सोहन नायक तथा रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता गोदारा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।