बाल अधिकार सप्ताह का हुआ शुभारम्भ: जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने किया शुभारम्भ

हरी झंडी दिखाकर बाल रैली को किया रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बाल अधिकरिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले बाल अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का सोमवार को शुभारम्भ किया गया । बाल अधिकारिता सप्ताह को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कलेक्टर कार्यालय से बाल अधिकार जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाल अधिकार सप्ताह को लेकर स्कूली बच्चों ने बाल अधिकारो को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से कांकरिया स्कूल पहुँची जहा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ड़ा मनोज सोनी, बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक किशनाराम लोल, संरक्षण अधिकारी ड़ा लक्ष्मण राम माली,काउन्सलर सुमन,चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि हेमसिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बाल अधिकार सप्ताह के तहत 20 नवंबर तक चाइल्ड हेल्प लाइन,बाल कल्याण समिति,जिला बाल संरक्षण इकाई,जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों, कार्यशालाओ, एवं जन जागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।