विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा समाज कल्याण सप्ताह के तहत बाल दिवस का आयोजन किया गया |
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जे. पी. चमारिया ने बताया कि विभाग द्वारा 2अक्टूबर से संचालित समाज कल्याण सप्ताह के तहत 04 अबक्टूबर को राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में बाल दिवस पर बच्चों को उनके समुचित देखरेख, संरक्षण, विकास, उपचार, समाज में उनकी मूलभूत जरूरतें, अधिकार पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा बच्चों को समाज में एक अच्छे नागरिक के रूप में जीवन जीने के तरीकों के बारे में अवगत कराया गया। राजकीय बालिका गृह में बालिकाओं का स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण कराया गया और बाल-विवाह के गुण-दोषों के बारे में अवगत कराया गया। राजकीय संप्रेषण गृह में अधीक्षक अमित अवस्थी की उपस्थिति में बालिकों को अपराध के प्रति समझाइश की गई साथ ही आवासीय संम्प्रेषण गृह में किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जानकारी दी |