चिलैक्स प्रतियोगिता ने छात्रों को किया आकर्षित : राष्ट्रीय जम्बूरी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले के निम्बली रोहट में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित विकास प्रदर्शनी में राज्य सरकार की ओर से चल रही विभिन्न बेहतरीन योजनाओं की जानकारी पर आधारित चिलैक्स क्विज प्रतियोगिता छात्रों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। प्रदर्शनी में आगंतुक छात्र एवं आमजन chillax.rajasthan.gov.in यूआरएल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता का हिस्सा बने।

यह चिलैक्स क्विज प्रतियोगिता विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में खासा लोकप्रिय हो रही है। छात्र अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं। एक चिलैक्स प्रतियोगिता में 10 सवाल पूछे जाते हैं। प्रत्येक सवाल के 4 विकल्प में से एक सही जवाब का चयन करना होता है। सबसे कम समय में अधिक सही उत्तर देने वाले टॉप 3 प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।