नगरीय निकायों सहित जिले की 497 ग्राम पंचायतों में हुई चिरंजीवी ग्राम सभाएं

शहर से लेकर गांव तक चिरंजीवी की बात : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित हुई चिरंजीवी वार्ड सभा एवं ग्राम सभा

वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने पर रहा फोकस

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत परिवार को साल में 10 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार और 05 लाख रूपए तक की राशि का दुर्घटना बीमा कवर, जो कोई भी इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजना से अभी तक जुड़ा है, वह अपना पंजीयन जरूर करवाएं और अपने परिवार, समाज, गांव-नगर में रहने वाले स्नेहीजनों को भी इसके बारे में प्रेरित करें। नागौर जिले में शहर से लेकर गांव तक बस यही अपील भरे शब्द आमजन के दिलो-दिमाग में पहुंचाए गए।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगरीय निकाय क्षेत्रों में चिरंजीवी वार्ड सभा तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर चिरंजीवी ग्राम सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी और यहां सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से सम्बद्ध ई मित्र संचालकों के जरिए वंचित परिवारों का पंजीयन भी करवाया। आमजन को इस जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजना की मुख्यधारा से जोड़ने के काम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी ने भी भूमिका निभाई।

चिरंजीवी ग्राम सभाओं तथा चिरंजीवी वार्ड सभाओं में आमजन को इस योजना के उद्देश्य और इसका लाभ लेने के लिए निर्धारित पात्रता, योजना में देय लाभ एवं उपलब्ध पैकेज की जानकारी देने के साथ-साथ नागौर जिले में सम्बद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के बारे में भी बताया गया। साथ ही चिरंजीवी वार्ड एवं चिरंजीवी ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों की सूची के आधार पर नए रजिस्ट्रेशन पर काम हुआ।

जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी चिरंजीवी ग्राम सभा एवं चिरंजीवी वार्ड सभाओं में भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने ग्राम पंचायत अलाय एवं श्रीबालाजी में आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभा में भाग लिया। यहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उपलब्ध कैशलेस उपचार के पैकेज, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तथा नागौर जिले में योजना से सम्बद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के बारे में बताया। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने यहां ग्रामीणों द्वारा योजना को लेकर जिज्ञासा भरे सवालों का भी जवाब भी दिया और उन्हें वंचित परिवारों को इस जन कल्याणकारी योजना में पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

इस दौरान जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. श्रवण राव व जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने भी योजना के बारे में आवश्यक जानकारियां देने के साथ-साथ इससे लाभान्वित मरीजों व निरोगी जीवन की सफलता कहानियां के बारे में भी बताया। इस दौरान जिला आशा समन्वयक कुमार गौरव व्यास, श्रीबालाजी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयकिशन भाटी, अलाय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष बिश्नोई, ग्राम पंचायत सरपंच शांति देवी, समाजसेवी हजारीराम बिश्नोई, श्रीबालाजी के उप सरपंच हेमन्त शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक बीठू, आशा सुपरवाईजर आनंद हर्ष व पैरामेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा।

वहीं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतनाराम बिड़ियासर ने नागौर ब्लॉक में लोहारापुरा, दवेनगर में आयोजित चिरंजीवी वार्ड सभा तथा अमरापुरा में आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभा को संबोधित किया। वहीं दूसरी ओर जयपुर से आए राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एंजेसी के एसएमओ डॉ. अमित कुमार चौधरी व मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के डीपीसी सुनील भादू ने बासनी, मूंडवा, रेण, मेड़ता रोड व गोटन ग्राम पंचायत में आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभा में भाग लिया और ग्रामीणों को इस योजना में पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया।

इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय नागौर से एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी ने रियांबड़ी ब्लॉक की, जिला नोडल अधिकारी, एनएचएम भवानीसिंह हापावत परबतसर ब्लॉक की तथा एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत ने डीडवाना ब्लॉक में आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभाओं में भाग लेते हुए ग्रामीणों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाने की अपील की।
इसके अतिरिक्त जिले में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला एवं उप जिला अस्पतालों के पीएमओ तथा ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों ने चिरंजीवी वार्ड सभाओं तथा ग्राम सभाओं को संबोधित किया।
इससे पूर्व नागौर जिला मुख्यालय पर गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आयोजित सर्व धर्म सभा के समापन पर जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने यहां मौजूद धर्म गुरूओं, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजन, विद्यार्थियों व युवाओं से अपील कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित परिवारों के पंजीयन को लेकर आयोजित चिरंजीवी वार्ड सभाओं में आमजन को प्रेरित करें।

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की शपथ

जिले में रविवार 02 अक्टूबर को आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभाओं में राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की गतिविधियां भी आयोजित की गईं। जिले की श्रीबालाजी व अलाय ग्राम पंचायत में यह आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा की साक्षी में आयोजित हुए।

श्रीबालाजी व अलाय में आयोजित चिरंजीवी ग्राम सभा के दौरान जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने ग्रामीणों को टीबी रोग के लक्षणों और इसके उपचार और सरकार द्वारा संचालित निक्षय पोर्टल और निक्षय पोषण योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीणों व यहां स्थित राजकीय चिकित्सा संस्थान के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ से कहा कि किसी भी व्यक्ति को लंबे समय से खांसी की शिकायत आ रही है तो वे बलगम की जांच जरूर करवाएं। इस दौरान जिला डीआर टीबी एचवाईवी कॉर्डिनेटर सुनील हर्ष ने ग्रामीणों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की शपथ भी दिलाई। यहां जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक कैलाश सहित अलाय व श्रीबालाजी के चिकित्साधिकारी, पैरामेडिकल स्टॉफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी व ग्रामीण मौजूद रहे।