विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वाटिका एवं विवेकानंद वाटिका में बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राजकीय लोहिया महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग की वानस्पतिक परिषद की ओर से शनिवार को स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वाटिका एवं विवेकानंद वाटिका में बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था माकूल बनाए रखने के लिए परिंडे लगाए गए।


इस अवसर पर प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने कहा कि भीषण गर्मी की परिस्थितियां हमारे यहां  मार्च से ही प्रारंभ हो गई थी और भीषण गर्मी में पक्षियों की देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। विभागाध्यक्ष डॉ शेर मोहम्मद ने बतलाया कि पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दोनों वाटिका में परिंडे लगाए गए हैं । विभाग समय-समय पर  पर्यावरण से संबंधित जो भी कार्य संचालित किए जा सकते हैं, हमारी वानस्पतिक परिषद के माध्यम से करवाए जा रहे हैं। परिषद के माध्यम से जल सरंक्षण एवं पृथ्वी दिवस पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया था तथा हर सप्ताह विद्यार्थियों के द्वारा सेमिनार भी दिए गए हैं। इस अवसर पर विभाग के सदस्य डॉ प्रशांत शर्मा ने इस कार्य को बहुत ही नैतिक कार्य बताया। इस अवसर पर स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के अलावा महाविद्यालय के अन्य सदस्य डॉ के सी सोनी,  डॉ अमीलाल कुल्हरी, भंवर लाल शर्मा, संदीप सिंह इत्यादि भी उपस्थित थे।