खाली रहते थे सरकारी स्कूल, आज लॉटरी से हो रहे एडमिशन : ओला

प्रभारी मंत्री बृजेंद्र ओला एवं महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने खासोली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में बालिकाओं को बांटी स्कूटी

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी बृजेंद्र सिंह ओला ने शुक्रवार को खासोली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी काली बाई भील स्कूटी वितरण योजना एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना अंतर्गत स्कूटी वितरण किया। इस दौरान राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद आदि भी उनके साथ रहे।

समारोक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ओला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में व्यापक कदम उठाए गए हैं। यह राज्य सरकार के प्रयासों का ही सुपरिणाम है कि जहां सरकारी स्कूल खाली पड़े रहते थे, वहीं अब लॉटरी से इन स्कूलों में एडमिशन हो रहे हैं। उन्होंने स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया और स्कूटी प्राप्त करने से होने वाला सेंस ऑफ अचीवमेंट ताउम्र आपको आनंद का अहसास करवाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इसी वर्ष 1200 और अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की गई है तथा 1500 स्कूलों में एग्रीकल्चर विषय शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय सैकंडरी स्कूलों को एक ही आदेश से सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत किया गया है। आज सरकारी स्कूलों में लगातार नामांकन बढ़ रहा है। उन्होंने मौजूद सभी बालिकाओं से कहा कि वे खूब पढें और आगे बढें।

राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बालिकाओं को प्रेरणास्पद भाषण में कहा कि एक जमाना था जब शिक्षा के लिए बच्चों को बहुत ही परेशान होना पड़ता था लेकिन आज सरकार की ओर से भरपूर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इन सुविधाओं का बालिकाओं को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं से कहा कि उनमें काबिलियत है, इसलिए ही स्कूटी प्राप्त की है। इस काबिलियत को कमजोर नहीं पड़ने दें। खूब पढें और अपना मुकाम बनाएं। मैं आप सबको बहुत आगे बढते हुए देखना चाहती हूं।

डीईओ सैकंडरी निसार अहमद खान ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानाचार्य गीता भाटिया ने आभार जताया। इस दौरान जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, एसपी दिगंत आनंद, सीईओ रामनिवास जाट, संयुक्त निदेशक पितराम सिंह काला, सीडीईओ संतोष महर्षि, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़, रामनिवास सहारण, जमील चौहान, महावीर नेहरा, कमल रामसरा, पुरुषोत्तम बिजारणियां, विजयपाल धुंआ, रामसिंह सिहाग आदि उपस्थित थे। संचालन शिवकुमार शर्मा एवं अनिता सुंडा ने किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री, राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष, जिला कलक्टर, एसपी सहित अतिथियों ने विद्यालय की लाइब्रेरी व स्मार्ट क्लास का भी अवलोकन किया और व्यवस्थाओं के लिए प्रधानाचार्य एवं स्टाफ की सराहना की। इस दौरान स्टाफ सदस्य महावीर सिंह, अजय डूडी, इमरान खान, रणवीर सिंह, ताराचंद, कन्हैयालाल, अनिल कुमार, मोतीराम, सुधा शर्मा, रणजीत कुमार, द्वारका प्रसाद, सुमन, सुमित्रा आदि ने आयोजकीय सहयोग किया।

स्कूटी पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे

स्कूटी पाने की खुशी बालिकाओं के चेहरे पर साफ नजर आई। सरदारशहर से अपने चाचा के साथ स्कूटी लेने आई जया शर्मा ने कहा कि स्कूटी वितरण योजना निस्संदेह एक बेहतर योजना है। स्कूटी मेरे जैसी बालिकाओं के लिए बहुत उपयोगी है। साथ ही हम बालिकाओं का हौसला इससे बढेगा। प्रभारी मंत्री ने पूजा नायक, आरती मीना, मनोज राइका, निर्मला पारीक समेत 80 बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की। सीडीईओ संतोष महर्षि ने बताया कि कार्यक्रम में इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार स्वरूप 42, कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना में 37 तथा गांधी विद्या संस्कार परीक्षा में अव्वल बालिका को एक स्कूटी का वितरण किया गया।

mayank