सभी सरकारी व निजी विभागों व ग्राम पंचायतों पर तम्बाकू निषेध शपथ लेने के  निर्देश

31 मई को मेगा शपथ अभियान से जुड़े आमजन

विनय एक्सप्रेस समाच्रार, चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार जिले में  31 मई को  राज्य स्तर पर आयोजित तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के  मेगा शपथ कार्यक्रम से सभी सरकारी व निजी विभागों सहित ग्राम पंचायतें तम्बाकू निषेध शपथ अभियान से जुड़ेंगे।

speedo
जिला कलक्टर ने आमजन से भी तम्बाकू निषेध के महाशपथ अभियान से जुड़ने का आव्हान किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत तम्बाकू निषेध के लिए होने वाले राज्य स्तरीय मेगा शपथ कार्यक्रम के लिए सभी विभागों को सूचना दी गई है कि शपथ में सभी कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करे। साथ हीं आनलाइन अथवा आफलाइन शपथ ले। उन्होंने सभी विभागों को शपथ कार्यक्रम में आनलाइन व आफलाइन जुड़ने का आव्हान किया।  उन्होंने बताया  कि शपथ कार्यक्रम में आमजन आनलाईन जुड़ सकते हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ अभियान से जनप्रतिनिधि, खिलाडी, अभिभाषक संघ, मीडियाकर्मियों को भी जोड़ा जायेगा।