विनय एक्सप्रेस समाच्रार, चूरू 28। सेठ एल. एन. बागला बालिका उमावि में समाज सेवा शिविर के बारहवें दिन छात्राओं ने विद्यालय में पक्षियों लिए घरौंदे बनाकर पक्षी प्रेम और संरक्षण का संदेश दिया। इन घरौंदो को शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों और पाकोर्ं में लगाया गया। शिविर की प्रतिभागी बालिकाओं ने व्याख्याता तारा गुर्जर के निर्देशन में सावित्री बाई फुले ग्रुप द्वारा अंकुरित अनाज से पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक अल्पाहार बनाकर परोसा गया।
शिविर प्रभारी विजेन्द्र कुमार, प्यारेलाल व विनोद कुमार ने अंकुरित अनाज के अल्पाहार को चखकर स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक बताया और सभी को नियमित रूप से आहार में शामिल करने को प्रेरित किया। विजेंद्र कुमार और नीलोफर ने सभी को अल्पाहार करवाया। सविता, करुणा, जाकिर अली व सद्दीक खान के निर्देशन में बालिकाओं ने प्रेरणादायक और सराहनीय कार्य किया।