सड़क पर तेज रफ्तार ने छीना तीन का जीवन, दो जने घायल

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू| जिले के दो स्थानों पर सड़क पर वाहनों की रफ्तार ने तीन लोगों का जीवन छीन लिया और दो जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। सादुलपुर में झुंझुनू सीना स्थित तहसील के गांव थिरपाली बड़ी में शुक्रवार देर रात को दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल को पिलानी के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत 2 की मौत, एक घायल
चूरू. जिले के दो स्थानों पर सड़क पर वाहनों की रफ्तार ने तीन लोगों का जीवन छीन लिया और दो जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। सादुलपुर में झुंझुनू सीना स्थित तहसील के गांव थिरपाली बड़ी में शुक्रवार देर रात को दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल को पिलानी के बिरला सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमीरवास थाना अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे के आस पास गांव के बस स्टैंड पर दो बाइकों में आमने सामने टक्कर हो गई। भीषण हादसे मेंं एक बाइक पर सवार गांव के नरेंद्र ङ्क्षसह पूनिया तथा गांव का ही कलम सिह राठौड़ तथा दूसरी बाइक पर रजनीश प्रजापत घायल हो गए।


नरेंद्र पुनिया तथा रजनीश के सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कमल ङ्क्षसह राठौड़ के बाइक के स्टेङ्क्षरग में पैर फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक हुए इस हादसे से आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा घायल कमल ङ्क्षसह को पिलानी के अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही हमीरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मौका मुआयना किया। बाद में दोनों मृतकों के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। गांव में गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया, हादसे में युवकों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छाई रही।

कार व ट्रक की भिड़ंत में एक जने की मौत, एक घायल
सरदारशहर. इच्छापूरण बालाजी मंदिर के पास मेगा हाइवे पर शनिवार को ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक जने की मौत हो गई वही एक घायल हो गया। यहां से गुजर रहे लोगों ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
घायलों की किया बीकानेर रैफर
जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल होने के कारण बीकानेर रैफर कर दिया। हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि राजलदेसर निवासी सचिन पुत्र सियाराम अग्रवाल व कार चालक रामलाल पुत्र भंवरलाल जाट हनुमानगढ़ से वापिस अपने गांव जा रहे थे कि इच्छापूरण बालाजी मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें सचिन अग्रवाल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।