विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। लोहिया महाविद्यालय प्रांगण में कमान अधिकारी ले. कर्नल पंकज के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर विविध योग क्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया।
महाविद्यालय प्राचार्य दिलीप सिंह पुनियां ने बताया कि योग का नियमित अभ्यास हमें ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी चुस्त-दुरस्त रखता है। लोहिया महाविद्यालय के 45 कैडेट्स ने ले. बी. एल. मेहरा के दिशा-निर्देशन में विविध योगों का अभ्यास किया। ले. बी. एल. मेहरा ने कैडेट्स को योग के महत्व के बारे में बताते हुए सभी से अपील की कि हमें नियमित रूप से योगाभ्यास कर स्वयं को चुस्त रखना चाहिए। ले. हेमन्त मंगल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए सभी कैडेट्स से अपील की कि योग उनकी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बने क्योंकि स्वस्थ्य मन और तन द्वारा ही हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। एनसीसी कैडेट होने के नाते हमारी ज्यादा ज़िम्मेदारी है।
सूबेदार मेजर एस. बी. लिम्बू ने भी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऎसे विविध कार्यक्रमों में हमेशा जोश के साथ भाग लेना चाहिए। इस मौके पर 2 राज बटा. के सभी पीआई स्टॉफ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में उप प्राचार्य महावीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कैडेट्स को योग एवं अनुशासन के बारे मे महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम में नन्हीं कैडेट रौनक व दिव्यांश ने भी योगाभ्यास किया।