बुधवार को राजगढ़ एवं मालकसर में होंगे फॉलोअप शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालयों पर हो रहे फॉलोअप शिविरों के अंतर्गत बुधवार 8 जून को दो भू अभिलेख निरीक्षक मुख्यालयों पर शिविर आयोजित होंगे।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 8 जून बुधवार को राजगढ़ में कालाना ताल, लंबोर बड़ी, हरपालू कुबड़ी के लिए, मालकसर में बायला, मालकसर, राजासर पंवारान, रामसीसर भेड़वालिया के लिए शिविर होंगे। 10 जून शुक्रवार को सिद्धमुख में सिद्धमुख, ढाणी बड़ी, रामसरा ताल, भीमसाना के लिए, बूचावास में बूचावास, खरतवासिया, आनंदसिंहपुरा, गाजूवास, लूणास (आंशिक) के लिए, रंगाईसर में कीकासर, कंवलासर, रंगाईसर, राजासर बीकान के लिए, चूरू में ढाढर, बूंटिया, बीनासर, भामासी व राणासर के लिए, गोलसर में गोलसर, नौसरिया, हुडेरा अगुणा, सिकराली व बीनादेसर पंचायतों के लिए, सुजानगढ़ में बोबासर बीदावतान, मलसीसर, कोलासर व गुलेरिया पंचायतों के लिए, बीदासर में कालेरा की ढाणी, चाडवास व ढंढेरू भांभूवान के लिए शिविर होंगे।

13 जून सोमवार को धानोठी बड़ी में धानोठी बड़ी, गालड़, न्यांगल छोटी, तांबाखेड़ी के लिए, रातूसर में रातूसर, रायपुरा, बरजांगसर, पिचकराई ताल के लिए, 15 जून को चैनपुरा छोटा में चैनपुरा छोटा, चैनपुरा बड़ा, कांजण, घणाऊ व बिरमी खालसा के लिए, आसपालसर बड़ा में आसपालसर बड़ा, खेजड़ा दिखणादा, बुकनसर छोटा, भोजरासर के लिए फॉलोअप शिविर होंगे। 15 जून को ही तारानगर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़ व बीदासर में समस्त पंचायत समिति क्षेत्रों के लिए मेगा शिविर होंगे। 17 जून शुक्रवार को दूलरासर में अजीतसर, दूलरासर, कल्याणपुरा पुरोहितान, रूपलीसर के लिए शिविर होगा। 20 जून को राजगढ़ तथा 22 जून को सरदारशहर में समस्त पंचायत समिति क्षेत्र के लिए मेगा शिविर होंगे।